कलेक्टर मिश्रा ने की C.M. हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा
मध्यप्रदेश27/02/2024 धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार से जनसुनवाई में सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा की। साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ताओं से वर्चुअली प्रकरणों के संबंध में चर्चाएं की। कलेक्टर मिश्रा ने अनुभागवार अधिकारियों ने अपने क्षेत्र की शिकायतों के निराकरण की जानकरियां, निराकरण में लेटलतीफ़ी पर जवाबदेह पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अनुभाग बदनावर, पीथमपुर, मनावर, धरमपुरी और कुक्षी के शिकायतकर्ताओं से चर्चा की।
इसके साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 110 आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीमांकन करवाने, एरियर का भुगतान करवाने, आवासीय पट्टा प्रदान करने, खेत जाने का रास्ता खुलवाने, अवैध अतिक्रमण हटवाने, 24 घंटे की विद्युत प्रदाय करने, रोड एवं पुलिया निर्माण करने, पट्टा देने, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
धार, 27 फरवरी 2024/ जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचन्द्र मुवेल के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय धरमराई द्वारा कुआ के आंगनबाड़ी केंद्र में, शासकीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर खोङखेङार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बलवारी खुरद में एवं शासकीय आर्युवेदिक औषधालय एवम हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कड़ोदकला द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र के ग्राम पंचमुखी में निशुल्क आयुर्वेदिक रोग निदान व चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क औषधि वितरण कर आयुर्वेदानुसार आहार विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग, घरों व आसपास के परिक्षेत्र में उपलब्ध औषधीय पौधों की जानकारी के साथ ही विभागीय योजना आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचारी असंचारी रोगों की रोकथाम, देवारणय , आयुष क्योर एप के बारें में जानकारी दी गई । साथ ही Hwc में होने वाली गतिविधियां व hb%,sugar test ,BP की जांच, HWC मे दी जारी नैदानिक सुविधा के बारे में भी बताया गय