Uncategorized

आई०टी०बी०पी० की 29वीं वाहिनी द्वारा झारा में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं कृषि यंत्र सामग्री का वितरण किया गया

कोंडागांव 27 फरवरी/ जिला-कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद तथा उनकी हर संभव सहायता भी करते आ रहे हैं। इसी क्रम में राणा युध्दवीर सिंह सन्धु उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (भुव०). महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी एवं सैय्यद जावेद अली, द्वितीय कमान 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में दिनांक 27/02/2024 को सी०ओ०बी झारा में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कृषि यंत्र संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत झारा, मडमनार कोन्गेरा, महिमागवाडी एवं कौशलनार के 250 स्थानीय ग्रामीणों का निशुल्क चिकित्सा जाँच की गई एवं दवाइयों का भी वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में गुंजन कुमार सेनानी, 29वीं वाहिनी ने संबोधित करते हुए बताया कि भा०ति०सी०पु० इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। भा०ति०सी० पुलिस बल हमेशा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर है। ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे भर्ती परीक्षा में निशुल्क कोचिंग के बारे में बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया एवं स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया तथा बच्चो को उचित पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिये सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चिकित्सा शिविर द्वारा शिविर में आये सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति व गर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के सबंध में जागरूक किया साथ ही स्वयं की साफ-सफाई, रहन-सहन व खान-पान के प्रति भी सजग रहने हेतु प्रेरित किया एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामिणों को नशा से मुक्त होने हेतु उचित परामर्श दिये गये।

इस अवसर पर भा०ति०सी०पु०बल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त थाना प्रभारी, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य, स्थानीय गांव के सरपंच, महिला मंडल सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय स्कूल के बच्चे एवं अध्यापकगण भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!