Uncategorized
प्रदेश में बहुचर्चित शराब घोटाला मामला,एसीबी की टीम ने सहायक आयुक्त सौरव बक्शी के बंगले पर मारा छापा
कोरबाl छत्तीसगढ़ में हुए हजारों करोड रुपयों के शराब घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन मोड पर आ गई है,बिलासपुर जिले में कई शराब कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई करने के बाद एसीबी की टीम कोरबा पहुंची और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरव बक्शी के बंगले में छापा मारा।छापे की खबर से कोरबा में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।