Uncategorized

अधिकार अभिलेख बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाएगी……पात्र ग्रामवासियों के आयुष्मान कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, पेंशन बनाये जायें, साथ-साथ अन्य शासकीय योजना का लाभ भी सुनिश्चित करें:: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

नर्मदापुरम/ कलेक्टर नर्मदा पुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा तहसील सोहागपुर एवं माखन नगर अंतर्गत विभिन्न विस्थापित ग्राम जैसे नया चूरना,नया धाई, माना गांव आदि का सघन दौरा किया गया एवं ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।विस्थापित ग्राम नया चूरना में ग्राम वासियों द्वारा प्राथमिक शाला में शिक्षको के संबंध में शिकायत की गई जिसके लिए कलेक्टर द्वारा ज़िला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है की उक्त प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित की करें।आदिवासी छात्रा वास को भी केसला से चूरना स्थापित करने की मांग ग्रामवासियों द्वारा की गई जिसपर कलेक्टर द्वारा ए.सी.टी.डबल्यू को परीक्षण कर प्रकरण के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिए।सिंचाई व्यवस्था को लेकर उत्पन्न समस्याओ के निराकरण के संबंध में भी सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है कि उक्त संबध में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।विस्थापित ग्राम सुपलाई में शासकीय स्कूल के डाइस कोड नही बनने से समस्याएं आ रही थी जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार डाइस कोड बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया ।इसी के साथ कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा विस्थापित ग्राम नया माना में आंगन वाड़ी केंद्र की मैपिंग के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया है कि 7 दिवसों में उक्त आंगनवाड़ी केंद्र की नियमानुसार मैपिंग कर एवं आंगन वाड़ी कार्यकर्ता को पदस्थ कर अवगत कराए।विस्थापित ग्रामों में ग्रीष्म ऋतु के समय पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तथा नल जल योजना की जांच किए जाने के लिए लोक स्वास्थ एवं यांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।इन सभी के अलावा भी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा पी एम किसान योजना, छात्रवृत्ति, समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।कलेक्टर द्वारा उक्त सभी प्रकरणों के लिए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माखन नगर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!