बहिगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केशकाल विधायक नीलकण्ठ टेकाम हुए शामिल
कोण्डागांव, 24 फरवरी 2024/विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ थीम पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बहिगांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम इस कार्यक्रम में शामिल हुए जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस शिविर में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल माध्यम से सुना।
इस अवसर पर विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम द्वारा शासन की योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को बताते हुए उनके द्वारा लोगों के जीवन में आये परिवर्तनों को रेखांकित करते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं को घर खर्च के लिये अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। जिससे महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से धुएं मुक्ति मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने लखपति दीदी, पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क उपचार सहित सभी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान का उपार्जन एवं 3100 रुपये प्रदान करने की मोदी की गारंटी को दोहराते हुए बताया कि जल्द ही शासन द्वारा किये सीधे किसानों के खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम द्वारा 13 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 20 लोगों को नैनो यूरिया, 55 लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 35 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 13 हितग्राहियों को उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान करने के साथ आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी आय में वृद्धि कर लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनने वाली महिला समूह की 10 दीदियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक द्वारा बटराली के धर्मराज दुग्गा को उसके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित नवीन पक्के मकान के घर की चाबी प्रदान की गई। इस अवसर पर धर्मराज की खुशी का ठिकाना न था। विधायक ने धर्मराज को शुभकामनाएं दी। जिस पर धर्मराज द्वारा बताया गया कि उसे पक्के आवास के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो रहा है जिसके लिए उन्होंने शासन के प्रति आभार प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नीलम टोप्पो, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य प्रशांत पात्र, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, सुकलाल मरकाम, जनपद सदस्य बलदेव नेताम, नीरा ध्रुव, वीरेंद्र बघेल, जनप्रतिनिधि संगीता नेताम, आकाश मेहता, नवदीप सोनी, भूपेश चंद्राकर, कैलाश कुंजाम, राजेश सोना, प्रवीण राव, प्रदीप सिन्हा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा लगाए गए शिविर में लोगों की समस्याओं के निदान के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा सभी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी से चर्चा कर निदान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।