विश्वास मॉड्यूल के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
नर्मदापुरम। विशवास मॉड्यूल का विकासखंड- बनखेड़ी अंतर्गत सेक्टर बचावानी में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे 7 ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ। इस प्रशिक्षण को ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज श्रीमती उमा काहर एवं ब्लॉक एम.जी.सी.ए सदस्य सुनील रघुवंशी द्वारा दिया गया। साथ ही BMO डॉ. परिहार द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।जिसमें उनके द्वारा सभी प्रति भागियों को प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्प्पन करने की शुभकामनाएं दी गई।विश्वास मॉड्यूल में ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के अध्यक्ष, सचिव (आशा) समिति के सक्रिय सदस्य में एक महिला,एवं एक पुरूष सदस्य को प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनर सुनील रघुवंशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण प्रभारी बीसीएम श्रीमती उमा द्वारा विश्वास मॉड्यूल के मासिक अभियान दिवस को गांव में क्रियान्वित करने के लिए कार्य योजना बनाने के सम्बंध में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई।विश्वास मॉड्यूल के तहत मासिक अभियान को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित करवाकर अभियान चलाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।