स्कूटी और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में दो महिला सहित चार घायल
कोंडागांव- थाना क्षेत्र कोंडागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवता में बफना पुल के पास आज सुबह स्कूटी और बाइक में जोरदार भिंडत हो गई है जिसमे चार लोग घायल हुए है। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है हादसे में कोंडागांव नगर के जामकोट पारा निवासी अर्चना कोसले उम्र 21 वर्ष और उनकी मौसी अनीता समरत उम्र 42 वर्ष फूका गिरोला गांव जाते वक्त सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से टकरा गए। इस हादसे में दोनो स्कूटी सवार महिला घायल हुए है। वहीं बाइक सवार नेवता निवासी मुकेश मरकाम उम्र 17 वर्ष और हीरामन मरकाम उम्र 23 वर्ष को भी गंभीर चोट लगी है।
फिलहाल चारों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है अनीता समरत फूका गिरोला स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ है वहीं ड्यूटी जाते वक्त उनके साथ यह हादसा हो गया है। फिलहाल हादसे की जानकारी सिटी कोतवाली में दे दी गई हैं।