Uncategorized

मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह पर रतनपुर पुलिसकी बड़ी कार्यवाही 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ बिलासपुर :– थाना रतनपुर में प्रार्थी सिद्धार्थ कश्यप निवासी गढ़वट थाना रतनपुर मे दिनांक 19 फरवरी 2024 को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17फरवरी 2024 को अपना मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG10BE4775 को महराज ढाबा के पास खड़ा कर साईट मे काम करने गया था शाम करीब 04:30 बजे वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल खडे किये स्थान पर नही था। तथा ग्राम कडरी सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा को दिनाँक 20फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी हाईवा को खड़ी कर टायर का पंचर बनवाने चला गया था। वापस आया तो देखा कि हाईवा में लगे 02 नग बैटरी कीमती 16,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि रेस्ट हाउस रतनपुर के रहने वाले रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की व साँधीपारा निवासी नरेन्द्र पटेल जो कि चोरी के आदतन अपराधी है। जिनको मोटर सायकल ले जाते देखा गया है। साथ में मेलाभाठा में एक व्यक्ति बैटरी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है कि सुचना पर उक्त संदेहियों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक CG 10BE4775 को तथा आरोपी सूरज यादव से चोरी गई बैटरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना रतनपुर का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!