Uncategorized
नाबालिक लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोंडागांव – सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडाम में एक लड़की ने गांव के ही पास जंगल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतिका की पहचान खंडाम अतरीकोट पारा निवासी नाबालिक लड़की गोमिता नेताम के रूप में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना में जुट गई हैं।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिले जानकारी अनुसार, बीती रात खंडाम निवासी रतन नेताम का पूरा परिवार सगाई कार्यक्रम में गए हुए थे। घर वापस लौटने पर भी सब कुछ ठीक था, और अभी सोने चले गए। सुबह अचानक बस्ती की एक महिला ने गोमीता नेताम को गांव के पास जंगल में महुआ पेड़ पर फांसी पर लटकी होने की जानकारी दी। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की विवेचना करते हुए मर्ग कायम कर ली है।