Uncategorized

उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा बिंजोली के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

कोंडागांव – पिछले दिनों उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुडा बिंजोली के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा बिंजोली विकासखंड माकड़ी जिला कोंडागांव के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ बौद्धिक विकास के लिए गरियाबंद जिला घटारानी, जतमई और छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम, चंपारण का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमे राजिम में त्रिवेणी संगम है यहाँ सोदुर पैरी महानदी राजिम लोचन, कुलेश्वर महादेव, चम्पारण मे वलभचार्य जन्म स्थल के बारे में जानकारी दी गई।
विदित हो की इस स्कूल के बच्चों ने विशाखापटनम आदि का भी भ्रमण किया था। यहां प्रत्येक बच्चे एवं शिक्षकों‌ के जन्म दिवस को भी विशेष रूप मनाकर स्मृति स्वरूप पौधे आदि लगाए जाते है। इतना ही नहीं प्रयास आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुतों का चयन हुआ है और हर वर्ष शाला मे वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है। यह सब इस विद्यालय के शिक्षक भोलानाथ सूर्यवंशी, संकुल समन्वयक बिसंभर बघेल, हाई स्कूल प्राचार्य नरेंद्र राठौर एवं जनसमुदाय के सहयोग से ही यह हो पाता है। उक्त विशिष्ट कार्य के लिए रामदेव कौशिक जिला महामंत्री छत्तीसगढ़ संकुल समन्वयक शैक्षिक शिक्षक संघ एवं मीडिया प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय डोंगरीगुड़ा बिंजोली का अवलोकन कर उनके अच्छाईयों से प्रेरणा लेकर अपने शालाओं में लागू किया जाना चाहिए।
शैक्षिक भ्रमण में मुख्य रूप से जिनका सहयोग रहा बिंजोली के सरपंच अनीता चंदूलाल बघेल उपसरपंच रबि बघेल शाला के प्रधान अद्यापक भोलानाथ सूर्यवंशी रविन्द्र करचाम, वेदप्रकाश कवर, नवीन यादव, घासीराम मंडावी, संतोष पोर्ते संदीप तिर्की शिक्षक एवं उनके साथ साथ पालक फरिस, नीलाम्बर, देवीसिंग, सेमलाल, मोहन दिनेश बघेल सेनापति, दुलमा, दशमी,कुलेश्वर, सविता एवं बच्चों के सभी पालक उपस्थिति रहें।l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!