महतारी वंदन योजना फॉर्म जमा हेतु कोरबा जिले के इस पंचायत सचिव द्वारा किया जा रहा है 20-20 रुपए की वसुली
कोरबा/पाली:- प्रदेश की सत्ता में आयी भाजपा सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना में से एक महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र/चयनित विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जानी है। माताओं और बहनों को इस योजना का निशुल्क और सीधा लाभ दिया जाना तय किया गया है। जिसके तहत हितग्राहियों को फार्म भरवाए जा रहे है। योजना से जुड़ने के लिए किसी भी पात्र हितग्राही को लाभ से वंचित न होना पड़े, इस हेतु अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है। वहीं साय सरकार का सख्त निर्देश है कि इस योजना में किसी भी प्रकार की वसूली व धांधली की कोशिश की गई तो उसे बख्शा नही जाएगा। बावजूद इसके महतारी वंदन योजना का फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव द्वारा 20 रुपए प्रति आवेदन लिए जाने का मामला सामने आया है।
मामला जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत दूरस्थ एवं पहाड़ी, वनांचल ग्राम पंचायत रतखण्डी का है। जहां के सचिव बृजपाल सिंह तंवर द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म भरने अथवा जमा करने की एवज में प्रति हितग्राही 20 रुपए की राशि वसूल किया जा रहा है। इस हेतु सचिव द्वारा बकायदा ग्राम कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी भी कराई जा चुकी है। खास बात यह है कि सचिव द्वारा फार्म जमा करने के लिए नियम और ऊपरी आदेश के तहत 20 रुपए लेने का अधिकार बताया जा रहा है और हितग्राहियों द्वारा पूछने पर शासकीय आदेश होने का हवाला देते हुए डाटा एंट्री कार्य हेतु उक्त राशि लेने की बात कही जा रही है। सचिव द्वारा की जा रही राशि वसूली को लेकर गांव की महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है तथा जिसकी शिकायत हेतु ग्रामीण यशोदा बाई, समुन्द्र कुंवर, फूलबाई, फुलमत बाई, शिवकुमारी, उर्मिला डहरिया, बिमला बाई, तेज कुंवर, इतवारा बाई, जनत बाई, सहेतरीन, राम कुंवर द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरमय एक शिकायतपत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम जनपद कार्यालय पाली में सौंपा गया है। जिसमे सचिव के द्वारा 20 रुपए वसूली के तथ्यों का उल्लेख करते हुए उसके ऊपर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।