छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ शाखा कोंडागांव का हुआ कार्यकारिणी गठन, आर एस गजेंद्र जिलाध्यक्ष एवम प्रदीप श्रीवास्तव बनाए गए जिला सचिव
कोंडागांव – छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ शाखा कोंडागांव का विधिवत निर्वाचन विगत दिवस हल्बा समाज भवन चिखलपुटी में प्रदेशाध्यक्ष धनंजय सिंह भारद्वाज द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एवं कांकेर जिलाध्यक्ष प्रमोद तिवारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें आर. एस.गजेन्द्र पशु औषधालय शामपुर को उपस्थित सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीयों ने निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर लिया था।
जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ पंजीयन क्रमांक 41/ 2001द्वारा प्रदत्त शक्तियों की कंडिका 12 (ब) का प्रयोग करते हुए वरिष्ठ साथियों के सलाह मशविरा से जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कुमार नाग बोरगांव और वारीश नंद बड़ेकनेरा को सलाहकार, भवन सिंह राणा बहीगांव एवं मालती नेताम दहीकोंगा को महामंत्री, संतोष कुमार मरकाम मसोरा एवं राजेश कुमार नेताम लिहागांव को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डोंगरीगुड़ा को सचिव, एम एस ध्रुव हीरापुर, डी के नेताम कोंडागांव एवं दुर्गा प्रसाद साहु फरसगांव को संगठन सचिव, एम एल चुरेंद्र गिरोला को कोषाध्यक्ष, डी एन बर्मन सलना को प्रचार सचिव, भोला राम ठाकुर घोड़ागांव तथा आलोक कुमार नेताम मर्दापाल को कार्यालयीन सचिव, कार्यकारिणी में महिला सदस्य सुभद्रा मरकाम कोंडागांव, यनेश्वरी नागेश धनोरा तथा मनीषा साहु केशकाल के साथ साथ कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम नेताम किबई बालेंगा, फरसगांव ब्लाक अध्यक्ष चंद्रकुमार कौशिक जुगानीकलार, केशकाल ब्लाक अध्यक्ष दिलीप कुमार कुलदीप अड़ेंगा, बड़े राजपुर ब्लाक अध्यक्ष राम नेताम, बड़े राजपुर तथा माकड़ी ब्लाक अध्यक्ष सियाराम नेताम माकड़ी को मनोनीत किया गया ।