मुर्गाबाजार से वापस घर आ रहे कुसमा के दो युवकों को शराब पी कर बाइक चलाना पड़ा मेंहगा
कोंडागांव – थाना क्षेत्र कोंडागांव अंर्तगत ग्राम पंचायत इसलनार के जंगल के पास शनिवार की शाम दो युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए है। वहीं उन दोनों घायल युवकों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी अनुसार जयनाथ कोर्राम पिता गागरु कोर्राम उम्र 24 वर्ष तथा इनुष कोर्राम पिता चेरगू राम कोर्राम उम्र 25 वर्ष निवासी बाजारपारा कुसमा शनिवार को इसलनार मुर्गा बाजार गए हुए थे वहीं शाम को बाजार से घर लौटते वक्त इसलनार के पास अपनी तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिर कर सड़क हादसे के शिकार हो गए। इनूश कोर्राम ने बताया की जब वह बाइक से गिरा तो वह घसीटते हुए सड़क किनारे लगे हुए फैंसिंग तार के चपेट में आ गया जिसके चलते उनके गले में गम्भीर चोट आ गई हैं। वहीं इस हादसे में दोनों युवकों के सिर में भी गंभीर चोटें लगी है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। युवकों से पूछने पर पता चला की वें दोनो मुर्गाबाजार में मादक पेय पदार्थ सल्फी का सेवन किए थे। वहीं अब नशे में बाइक चलाना युवकों को मेहंगा पड़ गया है।