शेयर मार्केट में 1 रुपये वाला शेयर… पांच साल में एक लाख को बना दिया 3 करोड़ जाने कैसे !
रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला स्टॉक साबित हुआ है. इस शेयर ने महज एक साल में निवेशकों के पैसे को तीन गुना किया, तो वहीं पांच साल में 33,670 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिम भरा और उतार-चढ़ाव वाला कारोबार हो, लेकिन इसमें निवेश करने वालों के लिए कोई ना कोई शेयर ऐसा साबित होता है, जो उनकी किस्मत खोल देता है. हालांकि, कुछ लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हैं, तो कई शेयर ऐसे भी हैं, जो बेहद ही कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही शेयर है इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिडेट (Hazoor Multi Projects Share) का, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशक महज 5 साल में ही करोड़पति (Crorepati Share) बन गए.
5 साल में दिया 33,670% का रिटर्न
देश में बीते कुछ सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकर का फोकस रहा है और इस सेक्टर में जमकर ग्रोथ देखने को मिली है. इस बीच इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों का ग्रोथ रेट भी हाई रहा है. बात करें हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) के शेयर की, तो इसमें 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है. इस स्टॉक में इस अवधि में 1 लाख रुपये लगाने वाले 3 करोड़ से ज्यादा का मालिक बन गए हैं. कंपनी के शेयरों ने इन पांच सालों में 33,670 फीसदी का रिटर्न दिया है.