188 वीं बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीण युवाओं में छुपी प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास
बस्तर, एफ / 188 वीं बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट द्वारा 17 फरवरी से 19 फरवरी तक अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र में भावेश चौधरी कमांडेंट 188 वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशन में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन युद्धवीर सिंह टोकस (उप0कमा0) 188वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच खरपड़ी व परोदा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। उद्घाटन मैच में परोदा टीम विजेता रही। वहीं प्रतियोगिता का समापन 19 फरवरी को खेला जायेगा।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को ट्रॉफी और 10000 रुपए नगद व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 5000 रुपए नगद तथा मैन ऑफ द सीरीज 1000 रुपए, बेस्ट बॉलर व बेस्ट बैट्समैन को 500 रुपए पारितोषित देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर युद्धवीर सिंह टोकस (उप0कमा0), बन्नाराम (सहा0कमा0), निरीक्षक प्रवीण कुमार व 188वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों के साथ-साथ परोदा, पुसपाल, रतेंगा व ककनार के सरपंच, अन्य गणमान्य लोग एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से आसपास के नवयुवक व ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न है। इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण और सुरक्षा बलों के बीच मधुर संबंधों को बढ़ावा मिल रहा है। सीआरपीएफ द्वारा लगातार तीसरी बार इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओं में छुपी प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि युवा मुख्य धारा से जुड़कर देश के गौरव व विकास में भागीदारी बन सके।