अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, 24 घण्टे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, महिला का पति ही निकला हत्यारा
फरसगांव/ कोंडागांव – फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ेठेमली में एक महिला की लाश निर्वस्त्र और लहूलहान अवस्था मे मिली थी,महिला के सिर और चेहरे पर चोट के निसान थे जिससे हत्या की आशंका जाहिर की गई । पुलिस द्वारा पता तलाश करते हुए 24 घण्टे के अंदर ही अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है।
फरसगांव थाने से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया की उसकी बड़ी मां दसोबाई 13 फरवरी बुधवार की शाम के समय मेला देखने ग्राम बड़े ठेमली गई हुयी थी लेकिन रात तक वापस नहीं आई दिनांक 14.02.24 को ग्रामीणों से पता चला कि उसकी बड़ी मां दसोबाई नेताम बड़े ठेमली पुलिया नेगी मण्डावी के खेत पास मृत हालत में पड़ी है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 08/24 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जांच में प्रथम दृष्ट्या मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर, चेहरे एवं आंख के पास चोट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया जिस पर अपराध क्रमांक 12/24 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना ग्राम बड़े ठेमली, छोटे ठेमली के ग्रामीणों एवं प्रार्थी सहदेव नेताम से पूछताछ से पता चला कि मेला में दसोबाई नेताम एवं उसके पति घड़वाराम नेताम एक साथ घूम रहे थे जो घड़वाराम अभी तक घर नहीं पहुंचा है। जो घड़वाराम की पता तलाश कर उसे हिरासत में लेकर थाना लाए जहां उससे सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 13.02.24 को बड़ेठेमली मेला में शाम को घूम रहे थे उसी दौरान उसकी पत्नी अधिक शराब पी ली थी जो चलने में सक्षम नही थी घड़वाराम के द्वारा उसे बार बार घर चलो बोला जा रहा था लेकिन वह चल नहीं पा रही थी। मेला स्थल के पास खेत किनारे जैसे तैसे दोनों पहुंचे फिर वह नीचे पड़ी थी उसी दौरान आरोपी गुस्से में खेत में पड़े मिट्टी के ढेला से मृतिका दसोबाई नेताम के सिर चेहरा, आंख के पास वार किया जिससे उसे चोट आया। फिर उसे पैर से घसीटते हुये बड़ेठेमली पुल के पास खेत किनारे छोड़ कर चला गया। घटना के दौरान मृतिका का ब्लाउज घटना स्थल के पास मिला एवं घटना स्थल से मृतिका के पहने हुये चुड़ी के टुकडे, खून आलूदा मिट्टी एवं मेमोरण्डम कथन के अनुसार मृतिका के साड़ी को आरोपी के द्वारा घर से निकाल कर पेश करने पर विधिवत् जप्त किया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में संदेही घड़वा राम नेताम पिता स्व. बोगा उम्र 55 वर्ष निवासी छोटे ठेमली थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य संकलन पश्चात् आरोपी को दिनांक 15.02.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नरेश साहू, थाना प्रभारी, सउनि पिताम्बर कठार, प्र. आर लोकेश मरकाम, प्र.आर. सियाराम मरापी, म.प्र.आर बीना मण्डावी, आर. नारायण शार्दूल, आर किरन नेताम, आर अजय मरकाम, आर. घनश्याम यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।