पोस्ट मैट्रिक छात्रावृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च तक
कोंडागांव, 16 फरवरी 2024/शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विलंब से प्रवेश लेने वाले अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अध्ययनरत यहां के विद्यार्थी 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पोर्टल पर की जा सकती है। विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि वे उनका आधार सीडेड बचत खाता क्रमांक की प्रविष्टि करें, जो एक्टिव हो। इसके साथ ही वे आवेदन के समय आधार नंबर और मोबाईल नंबर अवश्य प्रविष्ट करें।