नई दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर वाहनों की एंट्री बंद, अब कैसे पहुंचे हरियाणा और पंजाब? ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़िए
नई दिल्ली :– दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर पुलिस ने सिंघु और टिकरी सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। जिससे बुधवार को दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। हरियाणा से सटी सिंघु और टिकरी सीमाएं यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की पहरेदारी के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू है। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नई एडवाइजरी में कहा है कि NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें।एनएच-44 पर स्थित सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए बंद है। इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंहरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने के लिए अंतरराज्यीय बसों और वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड की ओर जाने के लिए मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लेना होगा।आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले ट्रकों को आजादपुर मंडी से डायवर्जन लेना चाहिए, सर्विस रोड लेकर बाहरी रिंग रोड, हैदरपुर वाटर प्लांट की ओर जाना चाहिए और रोहिणी जेल रोड सेक्टर-18 से बादली मेट्रो स्टेशन होते हुए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाना चाहिए।डीटीसी बसों, कार और चार पहिया वाहनों को अलग निर्देश का ध्यान देना होगा। इन वाहनों को मुकरबा चौक से NH-44 की ओर नरेला और सफियाबाद सीमा की ओर जाने के लिए DSIIDC कट पर NH-44 पर निकास संख्या 2 लेना होगा।