वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल कार्यकर्ताओ का कोंडागांव में दिखा विरोध प्रदर्शन
कोंडागांव – आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जा रहा है, वहीं कोंडागांव के जिला मुख्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया है। साथ ही नगर में रैली निकालकर वैलेंटाइन डे मुर्दाबाद की जमकर नारे लगाए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि पश्चिमी संस्कृति को वे सनातन संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे। इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिमी संस्कृति की आड़ में हमारी सनातन संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं उसके विरोध में हमने आज यह विरोध प्रदर्शन किया है। हम सभी को यह बता देना चाहते हैं कि सनातन संस्कृति ही सबसे पहले है और यही रहेगी। अपनी सनातन संस्कृति को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखेंगे। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों में जहां पर लव जिहाद या वैलेंटाइन डे के आड़ में युवक युवतियों को बहलाते हैं हम इसका पूरा विरोध करेंगे। कोशिश करेंगे कि फिर से कोई श्रद्धा ना बने ताकि उसके 35 टुकड़े ना हो। हम लोग ऐसी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटना कहीं ना हो।
कोंडागांव नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा सरगी गार्डन, बंधा तालाब गार्डन, डोंगरी गार्डन, विकासनगर गार्डन, जोहर एथेनिक रिसॉर्ट में 14 फरवरी को अंग्रेजों द्वारा संचालित किया गया वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करते हुए नगर में चेतावनी स्वरूप बाइक रैली निकाली गई।