Uncategorized

लंबित अपराधों के निकाल एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने ली क्राइम मीटिंग

कोंडागांव – पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) द्वारा आज लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल एवं अपराधों की रोकथाम तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हाल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा मिटींग लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों का केस डायरी का स्वयं अवलोकन किया गया एवं लंबित प्रकरणों को पूर्ण कर शीघ्र निकाल हेतु दिशा निर्देश दिये गये। ऐसे अपराध जो लंबे समय से लंबित है उनके निकाल हेतु विशेष अभियान चलाने तथा
मिटिंग के दौरान लंबित समंस वारंट की तामिली शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करने बताया गया।

थानों में अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने एवं उनके शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जनता व पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने हेतु गांव गांव जाकर चलित थाना लगाने एवं सामुदायिक पुलिसिंग, सायबर क्राईम, एटीएम एवं बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने बाबत् जागरूकता अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाने के निर्देश दिये गये। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने एवं उन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेश दिए गए।

क्राईम मिटींग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!