Uncategorized

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जांजगीर में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

छत्तीसगढ जांजगीर:–भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 5 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया। जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का अवलोन किया।एफएलसी कार्य ईसीआई हैदराबाद के 12 इंजीनियर द्वारा किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार एफएलसी के उपरांत राजनैतिक दलों की उपस्थिति में 1 प्रतिशत ईव्हीएम वीवीपैट पर 1200 वोट, 2 प्रतिशत ईव्हीएम वीवीपैट पर 1000 वोट और 2 प्रतिशत ईव्हीएम वीवीपैट 500 वोट डालकर मॉकपोल किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!