Uncategorized

Korba कोयला खदान में हादसा : 25 फीट नीचे खाई में गिरा ट्रेलर, चालक की दर्दनाक मौत

कोरबा। एसईसीएल दीपका खदान में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। एक कोयला लोड ट्रेलर 25 फीट नीचे खाई में गिर गया। इससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद खदान में कार्यरत अन्य श्रमिकों व संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार दीपका थाना पुलिस घटनास्थल पर जांच कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है कि वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 5765 कोयला लेकर दीपका खदान के 17 नंबर कोल स्टॉक से कोयला लोडकर निकला था। अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक के केबिन में दब जाने से मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि ड्राइवर नया था, रास्ते से पूरी तरह अवगत नहीं था। रात होने से मोड़ का अंदाजा नहीं लगाया पाया और ट्रेलर सीधे खाई में जा गिरी।मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र मरकाम पाली कर्रापारा निवासी है। घटना की जानकारी एसईसीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारियों सहित डीजीएमएस को दी गई है। टीम मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!