Uncategorized

बालको सतरेंगा मर्ग में चुहिया नाला के पास बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोग हुए घायल, डायल 112 की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया..

बालको थाना अंतर्गत सतरंगा मार्ग ग्राम पंचायत चुईया नाला मोड़ के बीती रात 12:00 बजे एक तेज रफ्तार कार CG-11-AS-7768 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार अजय कुमार देवांगन पिता हुलास राम देवांगन उम्र 37 वर्ष, अपने दोस्त धर्मेंद्र खलखो पिता खेलेंन खलखो उम्र 24 वर्ष दोनों लेमरू का रहने वाला है, दोनों व्यक्ति कोरबा से लेमरू की तरफ जा रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई, कार सवार लोगों की चीखपुकार सुनकर मौके पर लोगों ने डायल 112 को सूचना दी गई सूचना के बाद घटना स्थल पर डायल 112 की टीम ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें धर्मेंद्र खलखो को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है, और उनके परिजनों को संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी दी गई उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी बालको को दिया गया इस कार्यवाहीं में ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक 262 रोहित पाटले, ए.बी.पी. चालक – सी.जी.307 सत्येंद्र सिंह गेंदले मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!