कोरबा जिले पहुंची भारत जोड़ नया यात्र राज्य में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में जुटे राहुल गांधी Rahul Gandhi
भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने रविवार को कोरबा सीमा पर जिले के तिलेकजा गांव में प्रवेश किया और राहुल गांधी ने वहां एक पैदा यात्रा कर रहे है । भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ दल का दो सूत्री कार्यक्रम अन्याय को बढ़ावा देना और नफरत तथा हिंसा फैलाना है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा ,कोरबा,11 फरवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो दिन के अवकाश के बाद आज रविवार को छत्तीसगढ़ के शक्ति से होते हुए कोरबा जिले तिलकेजा गांव में पहुंच चुकी है।दो दिनों के ब्रेक के बाद फिर से चल पड़ी यात्रा कांग्रेस नेताओं और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ चौराहे पर जमा हो गई और गांधी के पीछे चल पड़ी। एक खुली जीप में राहुल गांधी के साथ राज्य कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, राज्य पार्टी प्रमुख दीपक बैज और विपक्ष के नेता चरण दास महंत मौजूद थे। यहां कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि यात्रा, एक जन संपर्क कार्यक्रम, गुरुवार को ओडिशा से रायगढ़ में प्रवेश कर गई थी और दो दिन के ब्रेक के बाद आज रविवार दोपहर को फिर से शुरू हुई। जो की कोरबा जिले में प्रवेश कर चुका है जहां तिल के जगराम में राहुल गांधी की रोड शो चल रही है राहुल गांधी का रात्रि विश्राम ग्राम भैसमा भी में रहेगा।भैसमा में रात्रि विश्राम के बाद सुबह यह यात्रा कोरबा के लिए प्रस्थान करेगी जिसका सीतामणी से कोरबा में प्रवेश होगा। कोरबा के कांग्रेसजनों में राहुल गांधी की इस यात्रा के प्रति बहुत अधिक उत्साह है और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीतामणी से यात्रा आगे बढ़ते हुए मुख्य मार्ग से पुराना बस स्टैंण्ड, आगे अग्रसेन तिराहा होकर, सुनालिया पुल से होते हुए शारदा विहार रेलवे क्रासिंग मोड़, टी.पी. नगर चौराहा पहुंचेगी। वहां से निकलकर कांग्रेस कार्यालय होते हुए सी.एस.ई.बी. चौक पहुंचेंगे जहां से आगे दर्री, गोपालपुर, छुरी होते हुए कटघोरा पहुंचेंगे।