SAGES दहिकोंगा के दो छात्र दहिकोंगा में भीषण सड़क हादसे के शिकार, दोनो छात्र की हालत नाजुक, हादसे में एक ग्रामीण भी घायल
कोंडागांव – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दहिकोंगा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पास आज सुबह स्कूल जाते वक्त स्वामी आत्मानंद स्कूल दहिकोंगा के दो छात्र सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। इस हादसे में दोनों छात्रों सहित अन्य बाइक चालक भी बुरी तरह घायल हो गया है। जिन्हे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। 10 फरवरी को मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में SAGES दहिकोंगा में पढ़ने वाले 11वीं का छात्र उमेश पोयाम पिता रति राम पोयाम उम्र 16 वर्ष निवासी कुकाड़ गारकापाल एवम 9 वीं का छात्र मनसू पोयाम पिता कीर्तन पोयाम उम्र 14 वर्ष हादसे के शिकार हुए है जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वहीं उनकी बाइक से टकराने वाला युवक बागेश्वर पोयाम पिता पिलशाय पोयाम उम्र 26 वर्ष को भी गंभीर चोट लगी है। फिलहाल इन तीनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं बताया जा रहा है की दोनो स्कूली छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे जल्द हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।