मसीही समाज बैठा धरने पर, उनके कब्जे की जमीन अन्य समाज को आबंटित करने का विरोध
कोरबा के मिशन रोड में स्थित चर्च और स्कूल के आसपास बड़े भूभाग पर 1929 के आसपास से ही मसीही समाज कब्जा रहा है कुछ दिनों पूर्व उनके कब्जे वाली जमीन पर दो समाजों को शासन द्वारा जमीन आवंटित कर दी गई । इसके विरोध में क्रिश्चियन समाज ने सामने आकर विरोध किया कि यह जमीन जिसे दो समाजों को दी गई है वह उनके कब्जे में वर्षों से है और उनके द्वारा शासन को भू भाटक भी पटाया गया है अब अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर मसीही समाज धरने पर बैठा हुआ है। उनका कहना है कि जब तक इस जमीन का आधिपत्य उन्हें नहीं दे दिया जाता वह लगातार यहां पर धरना देते रहेंगे। मसीह समाज के पदाधिकारी ने बताया कि इस जमीन पर एक भव्य मिशनरी अस्पताल बनाने का उनका प्लान है जो कि कोरबा के सभी लोगों के लिए बहुत ही कम दाम पर बढ़िया सुविधाजनक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।