धार कलेक्टर और एसपी ने किया जिलेटिन की रॉड के गोदाम का निरीक्षण दिए निर्देश
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज सिंह आज विकासखंड सरदारपुर के ग्राम सुल्तानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिलेटिन की रॉड के गोदाम का निरीक्षण कर निर्धारित सुरक्षा मानकों के पालन की जानकरियां ली।कलेक्टर श्री मिश्रा ने ज़िले के सभी एसडीएम सहित राजस्व अमले को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदाम का निरीक्षण करें। सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित होने चाहिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की वैधानिकता भी सुनिश्चित होनी चाहिए।जिले में स्थित स्थाई /अस्थाई फटाका निर्माण भण्डारण इकाईयों के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संचालन सम्बन्धी जांच एवं निरीक्षण हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) का दल गठित किया गया है। इन गठित दलों को निरीक्षण कर संयुक्त हस्ताक्षर कर तत्काल रिपोर्ट प्रेषित को कहा गया है।