“सावधान” महतारी वंदना योजना मे जाल साज हुए सक्रिय योजना की फेक ऑनलाइन पोर्टल से रहे सजक
छत्तीसगढ़ कोरबा :– राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदना योजना 1 मार्च 2024 से लागू की गई है महतारी वंदना योजना के लाभ लेने के लिए पत्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahatarivandan.chatate.gov.in तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
कार्यालय महिला एवं बाल विकास कोरबा से मिली जानकारी के अनुसार योजना से जुड़ी फेक वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से वायरल की जा रही है ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahatarivandanyojna.info/beneficiary–apply के रूप में दर्शित लिंक फेक व फर्जी है इस फेक वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म अपलोड ना करें
महतारी वंदना योजना का लाभ लेने के लिए पत्र महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahatarivandan.chatate.gov.in तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत सचिव बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डन प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निशुल्क होगी आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय आंगनवाड़ी केंद्र परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में उपलब्ध होंगे, प्राप्त आवेदनों की पुष्टि ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय आंगनबाड़ी केंद्र परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में कैंप प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी प्रत्येक आवेदन की पी प्रिंटेड पावती दी जाएगी, यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त हो जाएगी