जांजगीर चांपा में विशेष अभियान के तहत जिले अंतर्गत घुमने वाले मुसाफिर, डेरा डण्डो, फेरी लगाने वाले, जडी बुटी बेचने, धर्मशाला/रेलवे स्टेशन/ बस स्टेशन में रहने वाले का लिया गया फिंगर जाने क्या है मामला
छत्तीसगढ जांजगीर चांपा:– पुलिस अधीक्षक के उचित दिशा निर्देशन में बढ़ते अपराधो को दृष्टि में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा थाना चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों/गुम इंसान की तलाश की सहायक हेतु जिले भर में घुमंतू मुसाफिरो, धर्मशाला में रहने वाले, कपड़ा/बर्तन फेरी में बेचने वाले, लंबे समय तक रेलवे स्टेशन में निवास करने वाले, जडी बुटी बेचने वाले व्यक्तियों का थाना/चौकी स्तर पर विशेष अभियान के तहत 03 फरवरी 24 एवम 04फरवरी2024 को दो दिवस चलाकर फिंगरप्रिंट लिया गया है।इस अभियान के तहत थाना जांजगीर में 51, चौकी नैला 03, अकलतरा 103, चाम्पा 130, सारागांव 21, शिवरीनारायण 35, पामगढ़ 53, बम्हनीडीह 32, मुलमुला 19, बलौदा 107, पंतोरा 60, बिर्रा 20, नवागढ 30 व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट लिया गया है। पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को और अधिक से अधिक घुमंतू / मुसाफिरो का फिंगर प्रिंट लेने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि आरोपी पतासाजी एवं गुम इंसान दस्तयाबों में सफलता हासिल की जा सकें।