Uncategorized
ग्राम पंचायत कनकी के सरपंच बिहारीलाल मंझवार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव वार्ड पंचों ने कलेक्टर को जनदर्शन में सौंपा ज्ञापन
कोरबा/करतला- ग्राम पंचायत कनकी के पंचों द्वारा सरपंच बिहारी लाल मंझवार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है
जिसमें सरपंच बिहारी लाल मझवार पर गांव के विकास कार्यों में अनियमित व आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया गया है पंचो द्वारा कहा गया है कि सरपंच पंचायत में सभा बैठक नहीं करवाता है और ना ही गांव के विकास से संबंधित कोई प्रस्ताव बनवाता है एवं पंचों को बताएं बिना वह कोई ग्राम सभा के अपनी मर्जी से विकास कार्यों के नाम पर खाते से पैसे आहरण कर रहा है जिसमें जिला खनिज न्यास की राशि 10 10 लाख 15 में वित्त की राशि 6 लाख मूलभूत की राशि 22 लाख सांसद विधायक निधि की रासि 22 लाख व वह व्यक्तिगत शौचालय एसबीएम मद की राशि 6 लाख शामिल है।