बांकी मोगरा में भीषण सड़क हादसा एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
छत्तीस गढ़ कोरबा :– बाकी मोगरा में कल संध्या लगभग 6: 30 बजे के आस पास शुल्काखार के मंदिर के पास ट्रक और मोटर साइकिल के साथ भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों युवक अपने गृह ग्राम चैतमा वापस लौट रहे थे इसी समय ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक चालक को लगभग 200 मीटर तक ट्रक घसीटकर ले गया।सड़क हादसे की जानकारी बांकी मोगरा थाना को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल युवक को फौरन कटघोरा उप स्वास्थ्य के केंद्र भेजा गया। और वहीमृतक की पार्थिक शरीर को बाकी मोगरा हॉस्पिटल पर मचुरी में रखवाया गया जहांआज सुबह मृत युवक की PM कर परिजन को सौप दिया जायेगा।जैसे ही दुर्घटना की जानकारी आस पास लोगो की जानकारी मिला, फिर आस पास के निवासरत लोगों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया जिसको पुलिस द्वारा समझाइस देकर शांत कराया गया