Uncategorized
*जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का तत्काल जारी किया जा रहा पीपीओ, जीपीओ…*
जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 05 कर्मचारियों को आज पीपीओ और जीपीओ की कॉपी कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह द्वारा प्रदान किया गया। पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कोषालय द्वारा किए जा रहे इस पहल की पूर्व विधायक एवं कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्री शिव कुमार, श्रीमती एफ कुजूर, श्री अर्जुनलाल, श्रीमती रामकली, श्री मनोज कुमार तिवारी शामिल रहे। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सबको शुभकामना दी। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी श्री रूपेश पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती स्मिता पांडे, श्री कमल कुर्रे, श्री संजय बंजारे, श्री महेंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।