अकलतारा नगर में विशाल नि:शुल्क दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन 155 लोगो हुए लाभवंत
स्वस्थ दांत – बेहतरीन मुस्कान
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा:– अकलतरा आज दिनांक को नगर की सामाजिक संस्था – यूथ इंडिया क्लब अकलतरा , डा. रामकुमार अग्रवाल दंत चिकित्सालय अकलतरा एवं अशोक कैवर्त ( राजा पेन्टर ) के संयुक्त तत्वावधान में “स्वस्थ दांत – बेहतरीन मुस्कान ” अभियान के अंतर्गत अकलतरा नगर में विशाल दंत परीक्षण शिविर का आयोजन स्थान – कुंवर भुवन भास्कर सिंह पूर्व माध्यमिक शाला अकलतरा परिसर में किया गया। शिविर में डा. पूजा अग्रवाल जी ( B.D.S. , M.D.S. , गोल्ड मेडलिस्ट , असिसटेंट प्रोफेसर ) के द्वारा शाला के 105 छात्र – छात्राएं एवं साथ ही 155 लोगो का नि:शुल्क दंत परीक्षण किया गया | कार्यक्रम में मुख्यअतिथि – किरण प्रभा अग्रवाल जी w/o स्व. डा. रामकुमार अग्रवाल , विशिष्ट अति – रेशम लाल बंजारे – प्राचार्य पं. शिवाधीन दुबे बालक उ. मा. शाला अकलतरा एवं ऊषा कैवर्त – प्रधानपाठक कुंवर भुवन भास्कर सिंह पूर्व माध्यमिक शाला अकलतरा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम में – मनोज साहू , दीपक साहू , क्लब के अध्यक्ष – मन्नू थवाईत , उपाध्यक्ष – राजा पाण्डेय , सचिव – राज साहू , सह सोशल मीडिया प्रभारी – सोमदेव पाण्डेय , सदस्य – पोसराम बंजारा , हर्ष थवाईत , रवि पैगवार , दुलेचंद साहू , शिवेश मिश्रा , मुकेश सारथी , रूपेश सारथी एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे |कोरबा दर्री ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों को गेट पास जारी नहीं करने पर किए चक्का जाम, पास जारी करने के आश्वासन पर खुला जाम।छत्तीसगढ़ कोरबा :– दर्री ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों को गेट पास जारी नहीं करने पर किए चक्का जाम, हजारों की संख्या मे एनटीपीसी कोरबा प्लांट के अंदर काम कर रहे श्रमिकों का ठेका कंपनी द्वारा गेट पास जारी नहीं करने से नराज ठेका कर्मी श्रमिकों ने एनटीपीसी प्लांट के रोड मुख्य मार्ग पर सुबह कर्मचारियों व अधिकारियों के ड्यूटी समय काम बंद कर, ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों के सरकारी मानदेय मे कटौती व श्रमिकों से सुपरवाइजर द्वारा रूपए वापसी जैसे नियम विरुद्ध कार्यों के खिलाफ अपने बात रखने हेतु प्लांट रोड मुख्य मार्ग को बाधित कर विरोध किया गया ।आपको बता दे। इससे पहले भी इन श्रमिकों द्वारा नियम विरोधी नीतियों का विरोध रैली व धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। आज फिर आवागमन बाधित की स्थिति निर्मित हुई व गाड़ियों की आवाजाही बंद कर लंम्बी कतार लगी ।तब इसकी सूचना अधिकारियों, ठेका कंपनी, श्रमिक यूनियन प्रमुखों को मिलने पर दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा की मौजूदगी में श्रमिकों ने गेट पास जारी करने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता करने की सहमति जताई ।तब जाकर बाधित मार्ग खुला और आवागमन सुचारू रूप से संचालित हुआ। और त्रिपक्षीय वार्ता करने के दौरान चार दिन के अंदर कामगार श्रमिकों के गेट पास जारी करने की सहमति दी ।तब कहीं श्रमिकों की नाराजगी शांत हुई।