Uncategorized

ग्राम कटनाई के पहरियापाठ में बारह ज्योर्तिलिंग एवं भगवान विष्णु के चौबीस अवतार का मंदिर निर्माण का भूमिपुजन हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा :– ग्राम कटनाई के सिद्ध देव पहरीया पाठ पहाड़ी पर भगवान शिव के बारह ज्योतिलिंग एवं भगवान विष्णु के चौबीस अवतार का भूमिपुजन किया गया अयोध्या में राम मंदिर बनने एवं भगवन श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा होने से प्रेरित होकर भगवान शिव के बारह ज्योतिलिंग एवं भगवान विष्णु के चौबीस अवतार सनकादिक, पृथु, वराह, यक्ष, कपिल, दत्तात्रेय, नर नारायण, ऋषभदेव, हयग्रीव, मत्स्य, कूर्म, धनवंतरी, मोहिनी गजेन्द्र, नरसिंह, वामन, हंस, परशुराम, श्रीराम, वेदव्यास,नारद, कृष्ण, वेंकटेश्वर, एवं कल्कि अवतार का मन्दिर निर्माण कर मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा । भूमि पूजन दीपक जलाकर एवं नारियल तोड़कर सिद्ध देव पहरिया पाठ समिति एवं ग्राम वासियों एवं पंडित द्वारा पूजा पाठ कर किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!