ग्राम कटनाई में कलश यात्रा के साथ अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा:– अकलतरा समिपस्थ ग्राम कटनई में ग्रामवासियो द्वारा अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ 31जनवरी को हुआ आचार्य पंडित राधामोहन पांडेय जी महराज है कलश यात्रा पूरे गांव में धूमकर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए तालाब से कलश में जल भरकर नवधा पंडाल तक लाया गया ।
नवधा रामायण का आयोजन दिनांक 31जनवरी बुधवार को घट स्थापना , देवपुजन व कथा प्रारंभ किया गया ।दिनांक 10 फरवरी को हवन पूर्णाहुति सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है ग्राम कटनई अकलतरा से उत्तर दिशा मे 5 किलोमीटर मे उपस्थित हैं मुख्य यजमान एवं पंडित जी एवं ग्रामवासी ने समस्त रामायण प्रेमियों को रामायण गायन,वादन, प्रवचन एवं श्रवण के लिए आमंत्रित किया है कलश शोभा यात्रा एवं कथा प्रारंभ के समय बड़ी संख्या में ग्राम वासी कटनई में उपस्थित थे