9 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य राजस्थान – हरियाणा बार्डर के नूह मेवात से गिरफ्तारी
कोंडागांव – 18 फरवरी 2024/कोण्डागांव जिला के ईरागांव थाना निवासी बलिराम कोर्राम से पुराने सिक्के के बदले 53 लाख रुपए देने का लालच देकर 8 लाख 53 हजार 250 रुपए का ऑनलाइन ठगी किया गया। इस पूरे मामले में कोण्डागांव जिला की पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक करते हुए राजस्थान – हरियाणा बार्डर के नूह मेवात क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिए हैं। गिरफ्तार मौसम (30) के कब्जे से बड़ी संख्या में चेकबुक, एटीएम, लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर समेत घटना में स्तेमाल अन्य सामग्री जब्त किया गया हैं।
मामले का खुलासा करते हुए कोण्डागांव जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने बताया कि, बलिराम कोर्राम को फेसबुक में पुराने सिक्के के बदले रुपए वाला मैसेज दिखाई दिया था। बलिराम को पुराने सिक्कों के एवज में 53 लाख रुपए देने की बात कहकर फसाया गया। इस तरह से उसे अलग अलग बैक खाता और यूपीआई के माध्यम से 8 लाख 53 हजार 250 रुपए का ऑनलाइन ठगी किया गया। ठगी का एहसास होने पर बलिराम ने मामले का शिकायत इरागांव थाना पुलिस से किए। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आईपीसी की धारा 420 पंजीबद्ध करने के निर्देश देते हुए सायबर पुलिस और जिला पुलिस बल को जांच के आदेश दिए। संयुक्त पुलिस दल की जांच राजस्थान के भरतपुर, हरियाणा के नूह तक जा पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के तस्दीक उपरांत वहा के स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों के संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीष देकर आरोपी मौसम को हिरासत में ले लिया।