छुरिया :- ग्राम पंचायत भोलापुर विकास खण्ड छुरिया जिला राजनांदगांव के ग्रामीणों की मांग पर उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की है ।
जिसके लिए भोलापुर के ग्रामीणों ने दिनांक 10/12/24 दिन मंगलवार को एक दिवसीय राजनांदगांव प्रवास पर आये उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का राजनांदगांव के रेस्टहाऊस मे जिला भाजपा महामंत्री रविंद्र वैष्णव जी के सौजन्य से गुलदस्ता भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही ग्राम भोलापुर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मानव संसाधन (पद सेटअप) की स्वीकृति दिलाने आवेदन सौपा । ग्रामीणों की मांग को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद बजट मे सामिल कर स्वीकृति दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर रुखम प्रसाद पाण्डेय सरपंच भोलापुर, मोहित सिन्हा ग्राम पटेल भोलापुर ,हेमलाल साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति भोलापुर, शीशुपाल साहू अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति भोलापुर, भोजेश चतुर्वेदी सचिव ग्राम विकास समिति भोलापुर, दुकालूराम साहू कोषाध्यक्ष ग्राम विकास समिति भोलापुर, पंचराम साहू ,लखनलाल साहू उपस्थित थे।