Uncategorized

यात्री प्रतिक्षालय में महिला के द्वारा किया गया कब्जा मामला ग्राम पंचायत बलंगी की मामला

छतीसगढ़ राज्य के जिला बलरामपुर रामानुजगंज ने ग्राम पंचायत बलंगी के बाजार पारा में स्थित पुराना ग्राम पंचायत भवन के सामने में तीन साल पहले से एक महिला के द्वारा कब्जा किया गया है और यात्री प्रतिक्षालय में यात्री बैठने के लिए दर दर भटक रहे हैं परन्तु ग्राम पंचायत बलंगी के सरपंच सचिव के द्वारा कभी भी यात्री प्रतिक्षालय खाली कराने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय में वर्षा ऋतु के द्वौरान या गर्मी में बैठकर आराम करना नशीब नही है महिला के द्वारा यात्री प्रतिक्षालय को कब्जा कर घर बना चुकी है स्वयं खर्च कर आसीन होकर दरवाजा भी लगवा कर वर्षों पहले से जमी हुई है। तीन साल से अधिक होने पर किसी भी अधिकारीयों , पंचायत प्रतिनिधियो का नजर नहीं पड़ा की कहाँ पर हैं यात्री प्रतिक्षालय।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!