Uncategorized

कोण्डागांव पुलिस ने अंतराज्यीय मोबाईल चोरी करने वाले चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

05 आरोपी, 01 विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 10 नग मोबाईल किमती 4,50,000/- रुपये को किया गया जप्त

कोंडागांव 15 मार्च 2024/ जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भा०पु०से० के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डोहे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में हो रहे मोबाईल चोरी के अज्ञात चोर के पता तलाश हेतु थाना कोण्डागांव और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कि गई। पता तलाश दौरान सूचना मिला कि ग्राम मसोरा हाई स्कूल मैदान में कुछ लोग बाहर से आकर डेरा बनाकर रुके है और आसपास के साप्ताहिक बाजारों में घुम घुमकर मोबाईल चोरी करते है जिस पर संयुक्त टीम ने दबिश दिया जहा डेरा में छ व्यक्ति मिले जिन्होने अपना नाम अजय ध्रुव पिता बच्च्छा ध्रुव उम्र 40 वर्ष जाति गोड निवासी भीमखोज थाना आवरा डबरी जिला महासमुंद छ०म० प्रेम महतो पिता स्व० महेन्द्र महतो उम्र 32 वर्ष साकिन बाबूपुर तीन पहाड थाना राजमहल जिला साहेबगंज (झारखण्ड), राहुल महतो पिता स्व० छोटू महतो उम्र 21 वर्ष निवासी महाराजपुर नया टोला थाना तेलसारी जिला साहेबगंज (झारखण्ड), देवा कुमार पिता स्व० दाता राम नोनिया उम्र 19 वर्ष जाति कुमी साकिन बाबुपुर तीन पहाड थाना राजमहल जिला साहेबगरज (झारखण्ड) विकास कुमार महतो पिता खाटूमाल महतो उम्र 27 वर्ष साकिन बाबुपुर तीन पहाड थाना राजमहल जिला साहेबगंज (झारखण्ड) 01 विधि से संघर्षरत बालक निवासी झारखण्ड का रहने बत्ताये। जिन्हें कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताए कि प्रेम महतो, राहुल कुमार महतो देवा जुगार, विकास कुमार झारखण्ड राज्य के निवाती इनके द्वारा छ०म० में विभिन्न जगहों में जाकर सप्ताहिक बाजारों में आए लोगों का मोबाईल चोरी करना तथा चोरी किये गए मोबाईल को दिल्ली चोर बाजार में बेचना बताए। कभी कभी छ0ग0के चोरो के साथ मिलकर चोरी करते है। अजय ध्रुव निवासी भीम खोज छ0ग0‌ जो कि पूर्व से इनसे परिचित है, अजय ध्रुव द्वारा प्रेम महतो के ग्रुप से सपर्क कर बताए कि बस्तर में विभिन्न जगहो पर बाजारों,  मेला में काफी भीडभाड रहता है आप लोग आ जाओ बाजार/मेला में मोबाईल की चोरी करना है। बताने सभी बस बैठकर कोण्डागांव में दिनाक 10 मार्च को पहुंचे और अजय ध्रुव से मिले साप्ताहिक बाजार में रेकी कर सभी मिलकर बाजार स्थल से आए व्यक्तियों का मोबाईल चोरी किये है। आरोपीगण एवं विधि से संघर्षरत बालक से चोरी का 10 नग मोबाईल जप्त किया गया जिनका बाजार मुल्य करीबन 450000/रूपये है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरी० शशि भूषण पटेल, साइबर स० उप नि० विन्ताराम ध्रुव, प्रआर० नरेन्द्र देहारी, प्र०आर० अजय बघेल, आर० संतोष कोडोपी, अजय देवागन अजरंग बघेल, विरजू, विष्णु टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!