Uncategorized

*पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी…*

जांजगीर-चांपा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 16 वीं किस्त बुधवार 28 फरवरी 2024 को जारी किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र यवतमाल से 16 वीं किस्त जारी की है। उप संचालक कृषि जांजगीर श्री एम डी मानकर ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 1 लाख 2 हजार 965 किसानों को राशि 27.33 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के बाद (योजना के हितग्राही) जिले के किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती रंजना माखीजा, कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजीव दीक्षित, कृषि वैज्ञानिक डॉ रंजीत मोदी, डॉ. सी.एस.सूर्यवंशी, श्रीमती आशुलता नेताम, श्री सी. एस खर्रे सहित जनप्रतिनिधि, व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!