Uncategorized
शादी का झांसा देकर लगातार 9 वर्ष से पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जिला बिलासपुर:-मामले का विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने दिनांक 11/2/ 2024 को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई की गांव का रहने वाला हेमंत केवट वर्ष 2015 से जब पीड़िता नाबालिक थी तब से लगातार 04/02/2024 तक शादी का झांसा देकर शोषण कर बलात्कार किया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 49/24 धारा 376 (2) आईपीसी एवम 4,6 पोक्सो एक्ट कायम कर आरोपी हेमंत केवट पिता छबिलाल केवट 28 साल निवासी भिलौनी थाना पचपेड़ी को आज दिनांक 12.2.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओ पी कुर्रे, प्रधान आरक्षक, लक्ष्मण सिंह आरक्षक राजीव सिंह का योगदान रहा।