छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
30 सितंबर को केशकाल बीएमओ कार्यालय का घेराव स्थगित, प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य संयोजकों का आंदोलन हुआ शांत
कोंडागांव, 29 सितंबर 2024: कोंडागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा 30 सितंबर को विभिन्न मामलो को लेकर वृहद स्तर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए केशकाल बीएमओ कार्यालय का घेराव किया जाना प्रस्तावित था। जिसे संघ के द्वारा रविवार की रात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ औपचारिक चर्चा एवं मांगों पर विचार किए जाने के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। जिला अध्यक्ष द्रुपद राव सेठिया ने आंदोलन स्थगित करने की पुष्टि की है। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से केशकाल एसडीएम, एसडीओपी केशकाल, केशकाल थाना प्रभारी, बीएमओ केशकाल एवम स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।