2 दिन से लापता 7साल 8माह बालक निवासी पुराना सिंचाई कलोनी जांजगीर का सव मिला ग्राम अवरीद में, नहाते समय नहर में डूबा था बच्चा
दिनांक 14 मार्च 2024 को दोपहर में बालक रितेश बघेल पिता दीपक बघेल उम्र 07 साल 08 माह निवासी पुराना सिंचाई कलोनी जांजगीर जो मुख्य नहर जांजगीर के पानी में डूबने की सूचना थाना जांजगीर पुलिस को मिलने पर तत्काल जांजगीर पुलिस द्वारा बालक की पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक को सुबह जांजगीर पुलिस द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अवरीद बड़े नहर के पानी से स्थानिय गोताखोरों की मदद से बालक के शव को बरामद कर थाना नवागढ़ क्षेत्र में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। जिसकी जाच अभी जारी है आपको बता दे बालक की पातासाजी पूरे अभियान में निरीछक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ़ एवं जांजगीर पुलिस टीम तथा नगर सेना जांजगीर गोताखोर टीम तथा बच्चों के परिजनों का विशेष योगदान रहा