Uncategorized

19 अप्रैल को जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की अपील

बीजापुर 16 अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अर्न्तगत बस्तर संसदीय क्षेत्र 10 में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। बस्तर संसदीय क्षेत्र में शामिल बीजापुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के मतदाताओं को बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता देकर मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करने की अपील की है। वहीं सभी मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है ताकि किसी मतदाता को परेशानी न हो, वहीं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बिना डर भय के स्वतंत्र और निष्पक्ष मताधिकार का प्रयोग कर जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी महती जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!