छत्तीसगढ़
18 तारिक को सड़क हादसे में एक युवक का हुआ था मौत जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई
कोरबा – कोरबा चाम्पा मुख्य मार्ग में उरगा थाना क्षेत्र के भारत बेन्ज एजेंसी के सामने बीते बुधवार रात करीब 8 30 बजे के आस पास एक अज्ञात व्यक्ति की एक्सीडेंट से मौत हो गया था जिसकी शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है और वह कहा का है उसकी पहचान अभी तक नही हो पाया है उसे डायल 112 के माध्य्म से जिला अस्पताल पहुँचाया गया था!