कोंडागांव, 15 दिसंबर 2024: आज रविवार को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव के मार्गदर्शन में, तहसीलदार कोंडागांव मनोज रावटे, थाना प्रभारी कोंडागांव निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह के द्वारा कोंडागांव शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गुरु घासीदास जयंती के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि आगामी 18 दिसंबर 2024 को गुरु घासीदास जयंती शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में कोंडागांव शहर के प्रमुख समाजिक व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिनमें छत्तीसगढ़ निषाद समाज के जिला अध्यक्ष आर.सी. निषाद, देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार देवांगन, मरार समाज के माता पुजारी सहसचिव नरपति पटेल, मुरिया समाज के सदस्य बुधमन कोर्राम, रतूराम नेताम, साहू समाज के सोमारूराम साहू, सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष सानू मारकंडे, सर्व समाज के जिला अध्यक्ष धन्सराज टंडन, जिला संरक्षक एमडी बघेल, सर्व समाज प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल, और अन्य समाजों के प्रमुख लोग शामिल थे।