17 दिसंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल में होगा मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन
कोंडागांव, 16 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कोंडागांव द्वारा एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्वास्थ विभाग को कोंडागांव विकासखंड के मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप आयोजित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के सिंह को निर्देशित किया है।
यह हेल्थ कैंप 17 दिसंबर 2024, मंगलवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्तदान शिविर, मितानिन सम्मेलन और पीड़ित नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
बीएमओ डॉ. हरेंद्र बघेल ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से न केवल पीड़ित नागरिकों की जांच और उपचार किया जाएगा, बल्कि रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कोंडागांव विकासखंड की 662 मितानिनों का सम्मान और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
मर्दापाल क्षेत्र की सभी पंचायतों, समाज प्रमुखों और कर्मचारियों से निवेदन किया गया है कि वे शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें और अधिक से अधिक नागरिक स्वास्थ्य जांच और उपचार कराने के लिए शिविर में उपस्थित हों।