14 साल के बच्ची के साथ बलात्कार करने वाला हैवान पुलिस गिरफ्त में
कोंडागांव 17 अप्रैल 2024/ थाना विश्रामपुरी अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15.04.2024 को ग्राम सोनपुर निवासी नाबालिक बच्ची के पिताजी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/04/2024 की सुबह 11 बजे लगभग आरोपी अघनसिंह मरकाम उम्र 26 वर्ष साकिन – सोनपुर, थाना- विश्रामपुरी जिला- कोंडागांव द्वारा उसकी नाबालिक बच्ची उम्र -14 वर्ष को बहला फुसलाकर कर बलात्कार करने की नियत से अपहरण कर अपने मोटर साइकिल में बिठाकर दिनभर घुमाता रहा एवम रात्रि में अपने खेत लाडी में लेजाकर उसके साथ बलात्कार किया एवम दूसरे दिनांक 15/04/2024 को पीड़िता को ले जाकर विश्रामपुरी में छोड़ दिया। परिजनो को पता लगने पर पीड़ित बच्ची से पूछताछ किए तो परिजनों को पूरी घटना बताई।
आरोपी अघन सिंह मरकाम पिछले 01 वर्ष से अब तक कई बार नाबालिक बच्ची का किया है शारीरिक शोषण। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक: 22/2024 धारा-363,366, 376 (2)ढ, 376(3), भादवि व धारा-06 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय. अक्षय कुमार (IPS) के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार दान्डे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह घनेश्री के पर्यवेक्षण में तत्काल आरोपी की पतासाजी किया गया एवम आरोपी अघनसिंह मरकाम पिता मरकाम उम्र- 26 वर्ष साकिन- सोनपुर थाना विश्राम पुरी जिला- कोंडागांव की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया है एवम न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय वट्टी व थाना स्टॉफ की अहम भूमिका रही।